- Event Date:
14-Sep-2024
- Updated On:
14-Sep-2024
-
Total Photo(s):
28
-
<< Change Album
Description:
१४ सितम्बर, २०२४ को नगर के जाने-माने विद्यालय सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के अंतिम दिन, हिन्दी - दिवस को बड़े ही लगन के साथ मनाया गया। बच्चों ने पृथक दिनों में आयोजित विभिन्न साहित्यिक आयोजनों यथा, कविता वाचन, वाद-विवाद आदि में सोत्साह भाग लिया। परम्परानुसार मनाए जाने वाले इस दिवस के दिन हिन्दी के विकास में महत् योगदान देने वाले उन अनेक साहित्यकारों का स्मरण किया गया, जिन्होंने आधुनिक हिंदी को इसका स्वरूप दिया।
आज के कार्यक्रम का आरम्भ छात्रों ने सरस्वती वंदना करते हुए किया। तदनन्तर छात्रों ने स्वरचित कविता पाठ किया, जिससे उपस्थित स्रोतागण अत्यधिक प्रभावित हुए। छात्रों ने एक समूह-गान के माध्यम से हिन्दी के यश और उत्थान की कामना भी लोगों के समक्ष रखी। प्रासंगिक भी है कि आज हिन्दी अपने हृदयस्थली पर परायी सी हो गई है। अंग्रेजियत के प्रभाव में छिपती जा रही अपनी इस धरोहर को सहेजने के सार्थक और समर्पित प्रयासों की अत्यंत आवश्यकता है।
आज के कार्यक्रम की सर्वोत्कृष्ट प्रस्तुति राम-कथा के धनुष-यज्ञ का मंचन था, जिसे छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर प्रस्तुत किया। इससे पूरा वातावरण साहित्यमय, राममय हो उठा और बच्चों ने हिन्दी साहित्य-रस के अथाह भण्डार से भरे कुछ अंशों का रसास्वादन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की तथा हिन्दी भाषा को अपने हृदयोद्गार की भाषा बनाने का आग्रह किया।