Photo Gallery

Deepawali Celebration - 2024
  • Event Date: 29-Oct-2024
  • Updated On: 04-Nov-2024
  • Total Photo(s): 17
  • << Change Album
Description: दिनांक 29.10.2024 को सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में दिपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगड़ में रंगोलियां तथा चित्रकारियां बनाई, जिसमें मुख्यतः रेड हाउस ने लक्ष्मी गणेश जी की कलाकृति बनाई , येलो हाउस ने श्रीराम जी के अयोध्या लौटने की तथा ब्लू हाउस ने इको फ्रैन्डली दिपावली का चित्र बनाया। विद्यार्थियों के इन सुदंर रचानाओं को सभी लागों ने खूब सराहा।
Alternate Text