Photo Gallery

Children's day Celebrated in Semstar Global School
  • Event Date: 14-Nov-2025
  • Updated On: 18-Nov-2025
  • Total Photo(s): 51
  • << Change Album
Description:

सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में बाल-मेला 2025

सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में बालदिवस के उपलक्ष्य में सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया। आज विद्यालय का वातावरण और उपस्थित बच्चों का उत्साह दर्शनीय था।शिक्षकों ने बड़े उत्साह से नानाविध खेलों के मनोरंजक पण्डाल लगाए और बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले में ढेरों मनोरंजक खेल थे जिसमें सारे बच्चों ने खूब बढ़चढ़कर भाग लिया। मेले में सर्वाधिक ध्यानाकर्षित करने वाला 'लकी ड्रा' था। इसमें विभिन्न कक्षाओं के बहुश: बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार में बच्चों ने क्रमशः फ्रिज़, टेलीविज़न तथा वाशिंग मशीन जीते। इसके अतिरिक्त 18 और पुरस्कार तथा 20 सांत्वना पुरस्कार छात्रों ड्रा में पुरस्कार जीते। 

मेले के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक श्री ज्ञानेश्वर तिवारी, एसोसिएट डायरेक्टर श्रीमती सिंथिया डी क्रूज एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा जायसवाल,  ने बालदिवस के अवसर पर बच्चों को बधाई दी एवं अच्छे जीवन की शुभकामनाएं दी।

Alternate Text