- Event Date:
05-Jul-2025
- Updated On:
09-Jul-2025
-
Total Photo(s):
102
-
<< Change Album
Description:
वार्षिक पुरष्कार वितरण समारोह – 2024-25
सेमस्टार ग्लोबल स्कूल, नैनी प्रयागराज में आज दिनांक 05-07-2025 को मेधा, शिक्षा एवं संस्कार को प्रोत्साहित करने की परम्परा को बढ़ाते हुए वार्षिक पुरष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हमारे मुख्य अतिथि फूलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय प्रवीण पटेल जी तथा विशेष अतिथि श्रीमती पूनम तिवारी जी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य पक्ष विद्यालय के मेधाओं को सम्मानित एवं पुरष्कृत करना था। इस क्रम में सत्र 2024-25 के कक्षा 10 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः कौस्तुभ केसरवानी, स्नेहिल सिंह, श्रेया चतुर्वेदी तथा कक्षा 12 के अलका कुशवाहा, अनुष्का शुक्ला तथा विक्रमादित्य को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु पुरष्कृत किया गया। कक्षा 10 के तीनों मेधावियों, कौस्तुभ केसरवानी, स्नेहिल सिंह तथा श्रेया चतुर्वेदी को विद्यालय ने कक्षा 11 व 12 में अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान किया।
येलो हाउस को वर्ष भर की उपलब्धियों हेतु प्रथम पुरष्कार तथा रेड हाउस को द्वीतीय पुरष्कार प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों एवं कर्मचारियों के योगदान को समुचित श्रेय देते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गय़ा।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सिंथिया डीक्रूज ने सबको उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक श्री ज्ञानेश्वर तिवारी जी ने इस अवसर पर सबको निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।