Photo Gallery

INVESTITURE DAY CELEBRATION - 2025
  • Event Date: 01-May-2025
  • Updated On: 01-May-2025
  • Total Photo(s): 64
  • << Change Album
Description: सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में आज दि. 01-05-2025 को विद्यालय के स्थापना-दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नवगठित छात्र-परिषद के छात्रों को उनके कर्त्तव्यों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का आरंभ पारम्परिक शुभ-दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि विद्यालय का स्थापना दिवस ही विद्यालय के संस्थापक, श्री ज्ञानेश्वर तिवारी, का जन्म-दिवस भी है। छात्रों ने इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबंधक महोदय ने छात्र पदाधिकारियों को शैश एवं बैज़ प्रदान कर उन्हें पद-भार सौंपा। कौस्तुभ पाण्डेय एवं सुप्रिता को क्रमशः छात्र एवं छात्रा वर्ग का ‘स्कूल कैप्टन’ नियुक्त किया गया तथा आयुश राय तथा ट्यूलिप सिंह को क्रमशः छात्र एवं छात्रा वर्ग का ‘स्पोर्ट्स कैप्टन’ नियुक्त किया गया। बाद में सभी उत्तरदायी छात्रों को प्रधानाचार्या, श्रीमती सिंथिया डीक्रूज़ ने शपथ – ग्रहण कराने के बाद उन्हें उनके पद की महत्ता समझाते हुए उसकी गम्भीरता बनाए रखने एवं दूसरे छात्रों हेतु प्रेरक उदाहरण बनने को कहा। अंत में विद्यालय के संस्थापक, श्री ज्ञानेश्वर तिवारी जी ने सभी तद्संबंधित सदस्यों को एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद देकर प्रोत्साहित किया।
Alternate Text