- Event Date:
14-Nov-2024
- Updated On:
15-Nov-2024
-
Total Photo(s):
34
-
<< Change Album
Description:
सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में आज दिंनाक 14 नवम्बर 2024 को बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों और खेलों का जमकर आनंद लिया। इस विशेष आयोजन में स्कूल के छात्रों ने न केवल स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया, बल्कि मजेदार और रोमांचक खेलों में भी भाग लिया।
मेलें में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें छोला भटुरा, पाव भाजी, मोमोज, चुरमुरा, पिज़्ज़ा, फ्राइड राइस, आइसक्रीम और अन्य लोकप्रिय व्यंजन शामिल थे। बच्चों और उनके अभिभावकों ने इन स्टॉल्स पर जाकर इन स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
इसके अलावा, बाल मेला में कई प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने स्टेडी हैंड, ट्रेजर हंट, शूटिंग, झूला, हॉट व्हील्स, फीड एंड टेडी, हूपला, ग्लास क्रैश और अन्य मनोरंजनपूर्ण खेलों में भाग लेकर खूब मस्ती की। इन खेलों ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाया और टीम वर्क तथा उत्साह को बढ़ावा दिया।
बाल मेले में एक और आकर्षण था—लकी ड्रॉ कूपन । छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के 50 आकर्षक पुरस्कार थे, जिनमें से प्रत्येक छात्र को एक कूपन दिया गया। इन कूपनों के माध्यम से बच्चों को कई दिलचस्प और शानदार पुरस्कार मिले। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों के लिए भी एक विशेष लकी ड्रॉ आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें अलग से पुरस्कार दिए गए। इस ड्रॉ ने छात्रों और शिक्षकों दोनों में उत्साह का माहौल बना दिया और सभी को इन शानदार पुरस्कारों का बेसब्री से इंतजार था।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक श्री ज्ञानेश्वर तिवारी जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उनकी रचनात्मकता और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने की बात की।
बाल मेला के आयोजन में बच्चों ने न केवल मजे किए, बल्कि यह उनके लिए एक सकारात्मक और शिक्षाप्रद अनुभव भी रहा। स्कूल के इस आयोजन को लेकर अभिभावकों और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।