Photo Gallery

“A Memorable Goodbye: Farewell Party Celebration - 2025”
  • Event Date: 19-Jan-2025
  • Updated On: 20-Jan-2025
  • Total Photo(s): 96
  • << Change Album
Description: दि. 19 जनवरी 2025 को सेमस्टार ग्लोबल स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह सोल्लास सम्पन्न हो गया। शैक्षिक परिवेश में भावनात्मक संस्कृति एवं सामाजिक परम्परा का निर्वाह करते हुए कक्षा 12वीं के छात्रों को उनके पठन-पाठन के एक सोपान के पूर्ण होने पर विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने अग्रजों को भाव-भीनी विदाई दी। इसमें कभी उन्होंने उनके स्वागत में नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया तो कभी सबकी आखों को नम करते हुए बिछुड़ने की संवेदना भरे गीत गाए। सभी 12वीं के छात्र अपने निर्धारित परिधानों में बड़े ही आकर्षक प्रतीत हो रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों एवं शिक्षकों ने माँ सरस्वती की वंदना एवं हवन करके किया। तत्पश्चात कक्षा 11वीं के छात्रों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर उपस्थित प्रबंधक महोदय श्री ज्ञानेश्वर तिवारी जी ने छात्रों को कड़ी मेहनत और समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सिंथिया डीक्रूज़ ने विद्यार्थियों को लगन के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही यह भी कहा कि छात्र-छात्राएँ बीत गए समय पर ध्यान न दें और परिश्रम के साथ परीक्षा की तैयारी करें।
Alternate Text